स्वतंत्र पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

 शहर के चर्चित पत्रकार आरिफ हाशमी को स्वतंत्र पत्रकार संघ में एक बड़े पद से नवाज़ा गया है।उम्मीद है कि पत्रकार हाशमी अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए पत्रकार हित में अहम भूमिका अदा करेंगे साथ ही संगठन को मज़बूत बनायेगे। पत्रकार हाशमी को संघ में राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। बताते चले कि पत्रकार आरिफ़ हाशमी एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल के सम्पादक होने के साथ साथ निर्भय नगरी जैसे अखबार के मालिक भी है,बहोत ही कम समय मे पत्रकार हाशमी ने पत्रकारिता जगत में काफी नाम कमाया और पत्रकारिता के माध्यम से समाज की खिदमद करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शेरो शायरी के शौकीन हाशमी जब कभी महफ़िल में बैठते है तो अपने शेरो शाइरी से पूरी महफ़िल को बेदार कर देते हैं। इनके इन्ही सब उपलब्धियों को देख कर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के सहमति के बाद उपरोक्त पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि पत्रकार हाशमी इस पद पर रह कर संघ को आगे बढ़ाने के साथ साथ पीडित पत्रकारों के हित मे आवाज़ बुलंद करेंगे। शहर के सभी पत्रकारों ने आरिफ़ हाशमी को मुबारकबाद दी है कि उन्हें पत्रकार संगठन में एक उच्च पद पर मनोनीत किया गया है।