उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष करीम खान ने बताया कि हमने मुशायरे के माध्यम से अपने मित्रों और शुभचिंतकों के सामने जब यह प्रस्ताव रखा तो हमारे सभी मित्रों तथा शुभचिंतकों ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया और उनकी मदद के लिए जिससे जो भी हो सका उन्होंने मदद की। किसी ने कपड़ा दिया, किसी ने चावल दिया, किसी ने सोयाबिन दिया, किसी ने चादर दिया। इस तरह से कुल मिलाकर चावल समेत, कुल सात टन सामान इकठ्ठा कर हमने जमीअत उलेमा हिंद के सुपुर्द कर दिया और जमीअत उलेमा हिंद का ट्रक कल यानि शुक्रवार को रवाना भी हो गया। करीम खान ने यह भी बताया कि हमारे महासंघ के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए मुंब्राकलवा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान ने एक टन चावल दिया है। करीम खान ने विशेष तौर पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हमने सार्वजनिक चंदा या मदद नहीं लिया है हमने सिर्फ अपने मित्रों और अपने शुभचिंतकों से ही मदद ली है।
बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद अभियान