विधायक के खिलाफ..

 


ने कहा कि बिल्कुल हम अपना वोट जितेन्द्र आव्हाड को ही देंगे। मगर शर्त यह है कि जिस कब्रस्तान को अरबन डेवलपमेंट ने मंजूर किया है हमें वो कब्रस्तान दे देयहीं उनके लिए भी अच्छा और हमारे लिए भी वर्ना इस नाराजगी का लाभ कौन उठाएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। खालिद मलिक उर्फ राजा साहब ने कहा कि मैं भी इस शहर का नागरिक हूं और मैंने भी इस शहर को काफी वक्त दिया है और मैं चाहता हूं कि इन नाराज लोगों की आवाज हम विशेष नगरी के माध्यम से विधायक जितेन्द्र आव्हाड तथा मनपा प्रशासन तक पहुंचा सकू ताकि लोगों का कुछ भला हो जाये और इनकी नाराजगी का लाभ कोई और न उठा सके।