ठाणे। ठाणे मनपा की इतिहास में पहली बार आयुक्त संजीव जायसवाल के कार्यकाल में विकलांगों को बीएसयूपी के तहत आवास आवंटित किया जा रहा है। मनपा आयुक्त के इस निर्णय के बाद अब विकलांगों को भी छत नसीब होगा। वहीं देश में पहली बार किसी मनपा ने विकलांगों के लिए इस तरह की योजना को शुरू किया है। इसी क्रम में योजना के तहत गुरुवार तक आवास के लिए चार हजार विकलांगों ने फॉर्म लिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार तक दिव्यांगों को चार हजार फॉ र्मों का वितरण किया गया, जिसमें से एक हजार 400 दिव्यांगों ने फॉ म मनपा के पास जमा कर दिए हैं। विकलांगों को पारदर्शिता से आवास मुहैया कराने के लिए मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग की उपायक्त वर्षा दीक्षित और समाज कल्याण अधिकारी दशरथ वाघमारे प्रतिदिन आवेदनों की जांच कर रहे हैं। मनपा की तरफ से कहा गया है कि आवेदन स्वीकृति और जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लकी ड्रॉ के तहत दिव्यागों में आवास वितरण का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में मनपा प्रशासन और दिव्यांगों की चार संगठन को शामिल किया गया है। मनपा की ओर से अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र अहिवार, उपायुक्त वर्षा दीक्षित, समाज कल्याण अधिकारी दशरथ वाघमारे और दिव्यांग संगठनों की तरफ से प्रहार अपंगतांती संस्था ठाणे, धर्मवीर दिव्यांग सेना ठाणे, बृह्ममहाराष्ट्र दिव्यांग विकास कामगार संगठन और उत्कर्ष अपंग सेवा संस्था का समावेश है।
ठाणे मनपा ने पहली बार विकलांगों को घर किया आवंटित
• Gyan Prakash Singh