संवाददाता-उल्हासनगर. उद्योगनगरी के रूप में प्रसिद्ध उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों, आवासीय परिसर के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग अब कछ महीनों में पूरी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने पूरे शहर में 1000 से 1200 कैमरे लगाने की मांग अप्रैल 2018 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री, गृहविभाग, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त ठाणे, मनपा आयुक्त सहित डीसीपी जोन-4 से लिखित रूप से की थी.तेजवानी ने बताया की पुलिस और मनपा विभाग का सीसीटीवी कैमरे पुलिस का कोन से प्रस्ताव तैयार है. तेजवानी के अनुसार पुलिस द्वारा एनओसी भी मनपा को भेजी गई है और मनपा की तरफ से भी सरकार को सीसीटीवी का प्रपोजल भेजा है, जो कि उम्मीद है सरकार जल्द पास करके भेजेगी. उल्हासनगर जल्द ही सीसीटीवी की वजह से सुरक्षित होगा व अपराधों में कमी आएगी, ऐसा अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना है. शहर में सीसीटीवी लगने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा.
उल्हासनगर में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे