पुणे. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच करने पहुंचीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पुणे पुलिस ने जांच से जुड़े दस्तावेज सौंपने से मना कर दिया। एनआईए की टीम सोमवार रात पुणे पहुंची थी। वहीं, इस मामले में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना संभव नहीं है।
24 को केंद्र ने एनआईए को सौंपी थी जांच
24 जनवरी को केंद्र ने दो साल पहले हुई भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच एनआईए को सौंप दी थी। तभी से इस मामले पर राज्य और केंद्र सरकार के बीच खींचतान चल रही है। देशमुख ने यह भी कहा कि जब तक केंद्र से इस मामले में कोई औपचारिक बात नहीं होती तब तक पुलिस एनआईए की मदद नहीं करेगी। भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंपने से पहले राज्य सरकार से एक बार भी केंद्र ने नहीं पूछा।