देशद्रोहियों को बिरयानी नहीं बुलेट देना चाहिए; ओवैसी बोले- गोली मारने की जगह बताएं

मुंबई/बेंगलुरू. कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान का समर्थन किया और कहा कि देशद्रोहियों को बिरयानी नहीं बुलेट देना चाहिए। रवि ने ट्वीट किया, “जो भी अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर हमला कर रहे हैं। वही आतंकी अजमल कसाब और याकूब मेनन की मौत का भी विरोध कर रहे थे। वही लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहे हैं और वही सीएए के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।” उधर, एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अनुराग के बयान पर कहा, “अनुराग ठाकुर मुझे भारत में वो जगह बताएं, जहां मुझे गोली मारेंगे। मैं वहां आने को तैयार हूं।”


ओवैसी ने मंगलवार को मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली में कहा, “आपका बयान मुझमें डर पैदा नहीं करेगा, क्योंकि हमारी मां और बहनें बड़ी संख्या में सड़क पर हैं। उन्होंने देश को बचाने का फैसला लिया है।” इससे पहले, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को रिठाला में एक रैली में ‘देशद्रोहियों को गोली मार दो' कहते हुए सुनाई दे रहे थे। अनुराग के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। इस बयान पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को उन्हें नोटिस जारी किया था। आयोग ने ठाकुर से 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है।