संवाददाता- अंबरनाथ. सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयास से अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर होम प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह होम प्लेटफार्म बनने से अंबरनाथ स्टेशन पर रोज आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ कम करने में काफी मददगार साबित होगाइसके साथ आने वाले समय में कई सुबिधाओं के साथ रेलवे स्टेशन का मेकओवर होगा। ऐसी जानकारी देते हुए नगरसेवक सुभाष सालुंके ने सांसद श्रीकांत शिंदे को विशेष धन्यवाद दिया है। अंबरनाथ शहर की जनसंख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। परन्तु प्लेटफार्म क्रमांक १ व २ पर रेलवे स्टेशन से बाहर आने जाने के लिए पदचारी पुल काफी संकरा है। जिससे यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का समाना करना पड़ता है। इसी कारण जल्दबाजी में पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से यात्री अपना जान गंवा देते के पश्चिम जाने आने वाले यात्री बिना किसी परेशानी के आसानी से बहार आ जा सकते है। मांग के अनुसार होम्प्लेटफार्म का काम शुरू हो गया है। इस लिए सुभाष सालुंके सासंद का आभार व्यक्त किया है।और बताये की सांसद के प्रयास से एमयूटीपी-३ योजना अंतर्गत होम प्लेटफार्म के साथ १ व २ प्लेटफार्म को जोड़ने वाला ६ मीटर चौड़ा पदचारी पूल, लिफ्ट, दो स्वंयचलित जीना व नई इमारत आदि कई सुविध
अंबरनाथ स्टेशन पर होम प्लेटफार्म का काम शुरू,
• Gyan Prakash Singh