अयोध्या दौरे-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे - फरहान

मुंबई. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को समर्थन देने वाले सपा विधायक अबु आजमी के बेटे फरहान ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बयान दिया है। मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए फरहान ने कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं, तो मैं भी जाऊंगा। हम सब जाएंगे। मैं गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित करूंगा। मेरे पिता भी जाएंगे। उद्धव ठाकरे राम मंदिर बनाने जाएंगे, लेकिन हम बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।'