वॉटसऐप डेटा चोरी से बचने के पुलिस ने किया सतर्क

मेर्सेजर प्लैटफॉर्म वॉटसऐप का इस्तेमाल करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। महाराष्ट्र साहबर पुलिस के अनुसार, यदि आपने अपने वॉटसऐप में मीडिया फाहल्स को डाउनलोड करने वाला 'ऑटो सेव' ऑप्शन ऑन कर रखा है, तो आप सतर्कता बरतें। आंशका है कि आपका फोन मैलवेयर (वायरस) की चपेटमें आ सकता है और आपका डेटा चोरी हो सकता है। इस संबंध में महाराष्ट्र साहबर पुलिस ने सोमवार को एक अडवाइजरी जारी की है। क्या है अडवाइजरी में अडवाइजरी में कहा गया है कि यह मैलवेयर एक MP4 मीडिया फाइल के रूप में रहता है। एक बार मैलवेयर किसी फोन में सेव हो गया, तो उसके जरिए हैकर्स उसके जार हैकम|(डाटा चोर) जैसा चाहें, वैसे उस डेटा का हस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि हजरायल की जासूसी कंपनी एनएसओ ने पेगासस वायरस के जरिए भारतीय पत्रकारों के वॉटसऐप हैक किए थे। MP4 विडियो के जरिए अगवॉटसऐप डेटा चोरीकिए जाने काशक है। कैसे करते हैं डेटा चोरी डेटा चोरी करने वाले हैकर्स वॉटसऐप चलाने वाले लोगों को अनजान नंबरों से मैलवेयर (वायरस)युक्त MP4 विडिया फाइल भजकर उसे डाउनलोड करन का सलाह देते हैंविडियो देखने के लिए जैसे ही वॉटसऐप यूजर उसेडाउनलोड करते हैं, उनका पर्सनल डेटा हैक हो जाता है। वॉटसऐप यूजर्स को सलाह - वॉटसऐप के नए वर्जन को हमेशा अपग्रेडकरते रहें। - वॉटसऐप मेसेंजर को ऑथेंटिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। - किसी अनजान नंबर से आने वाली MP4 मीडिया फाइल को वॉटसऐप पर हरगिज डाउनलोड नहीं करें।- वॉटसऐप पर प्राप्त होने वाली विडियो सामग्री पर रोक के लिए ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद करके रखें।